जावा एक बेहद प्रभावशाली और लोकप्रिय प्रोग्रामिंग भाषा है जिसका प्रयोग लगभग हर क्षेत्र जाता है। जावा की मदद से हम Mobile Apps, Desktop Software, Games, Web Applications, Scientific Applications तथा और भी बहुत कुछ बना सकते हैं। 2020 में TIOBE Index के अनुसार जावा दुनिया की दूसरी तथा Redmonk Index के अनुसार जावा दुनिया की तीसरी सबसे लोकप्रिय भाषा है।
अगर आप भी जावा सीखना चाहते हैं तो आज मैं आपको उन Books के नाम बताऊंगा जिससे आप जावा को अच्छी तरह से सिख सकते हैं।
1. Head First Java: A Brain-Friendly Guide, 2nd Edition
लेखक : Kathy Sierra और Bert Bates
Rating : 4.3 / 5
Head First Java Kathy Sierra और Bert Bates द्वारा लिखी हुई पुस्तक है। अमेज़न पर इस Book की Rating 4.3/5 है। यह बुक Paperback और Amazon Kindle दोनों editions में उब्लब्ध है।
2. Beginning Programming with Java For Dummies
लेखक : Barry Burd
Rating : 4.5 / 5
3. Core Java Volume I – Fundamentals
लेखक : Cay Horstmann
Rating : 4.7 / 5
4. Java: Programming Basics for Absolute Beginners: Volume 1 (Step By Step Beginners Guide)
5. Java: A Beginner's Guide, Eighth Edition
दोस्तों अगर आपको इस लिस्ट में से कोई भी बुक purchase करनी है तो आप बुक ने निचे दिए गए Buy Now के बटन पर क्लिक करके purchase कर सकते हैं।
अगर आपको कोई सवाल है इस पोस्ट के related तो आप मुझसे कमेंट कर के पूछ सकते हैं।
सही बुक्स की जानकारी देने के लिए धन्यवाद
ReplyDelete