HTML kya hai ? What is HTML in Hindi

Hello friends,
क्या आपको पता है Internet पर जितनी भी Website हैं उनको बनाने में HTML का प्रयोग हुआ है।

चाहे वो google.com, amazon.com, facebook.com, codemantri.in या फिर दुनिया की कोई भी वेबसाइट जो इंटरनेट पर उपलब्ध है उन सब को बनाने में कहीं न कहीं HTML का प्रयोग जरूर हुआ है।

अगर आपको Web Designing एक फील्ड में जाना है तो सबसे पहले आपको HTML सीखना पड़ेगा। HTML Web Design की सबसे पहली सीढ़ी है।

अगर आपको भी एक सफल Web Designer बनना है तो आप इस Post से HTML के बारे में पुरी जानकारी ले सकते है।

आज के Article में मैं आपको बताऊंगा की HTML क्या है (What is HTML in hindi), HTML का इतिहास (History of HTML in Hindi), HTML का फुल फॉर्म (Full Form of HTML in Hindi), HTML के संस्करण (Versions of HTML in Hindi), HTML की संरचना (Structure of HTML in Hindi)
Html kya hai, what is html in hindi


HTML क्या है ? (What is HTML in Hindi) :


HTML एक Markup Language है जिसका प्रयोग Web Pages बनाने में किया जाता है। 
HTML भी अन्य की तरह एक Computer Language है। 

यह अन्य Computer Language के मुकाबले बहुत सरल है और इसे सीखना भी बहुत आसान है। 
HTML का Hypertext Markup Language का short form है। 

HTML Document का file format .html होता है और इसे किसी भी Web Browser में Open किया जा सकता है। 

HTML कहाँ प्रयोग होता है ?

HTML का सर्वाधिक प्रयोग Web Pages बनाने में किया जाता है। 
Internet पर जितनी भी वेबसाइट आप देखते है वो सब HTML में ही बनी है। 

HTML का फुल फॉर्म (Full form of HTML in Hindi) :


HTML का Full Form Hypertext Markup Language है। यह हर word का अलग अलग meaning है। 

Hypertext :-


Hypertext वह विधि है जिसके द्वारा आप वेब पर Surfing करते हैं। हाइपरलिंक नामक विशेष text पर क्लिक करके आप एक वेब पेज से दूसरे वेब पेज पर जाते हैं।

Hyper मतलब यह है कि यह रैखिक नहीं है - जैसा कि दूसरे प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में होता है। यानी आप लिंक पर क्लिक करके इंटरनेट पर किसी भी स्थान पर जा सकते हैं। 

Markup :-


HTML Document tag based होता है। यानी इसमे text या media को tags के अंदर Define किया जाता है। 

जैसे अगर हमें TechMantri को HTML डॉक्यूमेंट में लिखना है तो हम इसे इस तरह लिख सकते हैं

<tag>TechMantri</tag>

Language :-


Language मतलब भाषा से है। लेकिन यह human language नही होती है। इसे केवल Computer ही समझ सकता है। इसको लिखने का एक निश्चित तरीका होता है जिसे Syntax कहते हैं। 

HTML का इतिहास (History of HTML in Hindi) :


HTML को Sir Tim Berners-Lee ने 1991 में बनाया था। तब से आज तक HTML के कई Versions आ चुके हैं। 
Tim Berbers lee photos

जिनमे से HTML 4.01 सबसे व्यापक रूप से इस्तेमाल किया जाने वाला संस्करण था जिसे दिसम्बर 1999 में web document बनाने के लिए आधिकारिक मानक बनाया गया। 

HTML के संस्करण (Versions of HTML in Hindi) :


HTML 1.0 

यह HTML का पहला संस्करण था जो सार्वजनिक release किया गया था। इसमे ज्यादा कुछ नही था लेकिन इसमें एक सिंपल वेब पेज बनाया जा सकता था। 

HTML 2.0

यह HTML का दूसरा संस्करण था। इसमे HTML 1.0 के सभी फ़ीचर्स शामिल थे तथा इसमें अलग से भी और फ़ीचर्स ADD किये गए थे। 1997 तक वेब पेज के मानक के रूप में इसका प्रयोग होता रहा। 

HTML 3.0

अब HTML का व्यापक रूप से प्रयोग होने लगा था। अधिक से अधिक लोग अब HTML का प्रयोग कर वेब पेज बना रहे थे। 

तब Internet चलाने के लिए Netscape Navigator browser का सर्वाधिक मात्रा में प्रयोग किया जाता था। उस समय इस ब्राउज़र में कुछ अपनी तरफ से टैग add कर दी गई जो दूसरे ब्राउज़र में सपोर्ट नही करती थी। 

इससे उलझन की स्थिति पैदा हुई। तब HTML के एक working कमिटी जिसका नेतृत्व डेव रैगेट कर रहे थे ने HTML 3.0 का निर्माण किया जिसमे पहले से अधिक सुविधएं थी।

HTML 3.2

HTML 3.0 को सभी Browsers का Support नहीं मिला तथा ब्राउज़र विशिष्ट टैग आते रहे। 

इसीलिए 1994 में HTML भाषा का मानकीकरण करने तथा विकसित करने के लिए World Wide Web Consortium (W3C) की स्थापना की गई। 

इसने सबसे पहले HTML का संस्करण बनाया जिसका कोड नाम WILBUR था। बाद में इसे HTML 3.0 के नाम से जाना जाने लगा। इसे सभी Browser का support मिला। 

HTML 4.0

यह HTML के मानकों में सबसे बड़ा विकास था। आरम्भ में इसे COUGAR नाम दिया गया। 

सबसे बड़ी बात की इसमे CSS का सपोर्ट दिया गया जिसकी मदद से आप अपनी website का लुक चेंज कर सकते है। जैसे कलर, बैकग्राउंड कलर या इमेज, font family, font color और भी बहुत कुछ। 

HTML 5.0

यह HTML का नवीनतम संस्करण है। इसमें XML का भी सपोर्ट दिया गया है। आज कल सभी Web Browser HTML 5 सपोर्ट करते हैं तथा लगभग सभी वेबसाईट HTML5 में ही बनी हैं। 

XHTML क्या है (What is XHTML in Hindi) :

XHTML kya hai, what is XHTML in Hindi

XHTML HTML तथा XML का मिश्रण का है। 26 जनवरी 2000 को W3C ने XHTML 1.0 लांच किया। 

इसमे XML तथा HTML 4.01 को मानक के तौर पर पेश किया गया है। XHTML में कोई टैग नही जोड़ा गया बल्कि यह Coding नियमो का नया सेट है। 

Google की Blogger.com वेबसाइट में XHTML का प्रयोग होता है जिसकी मदद से आप FREE में BLOG बना सकते है। 

DHTML क्या है (What is DHTML in Hindi) :


DHTML का full form Dynamic Hypertext Markup Language होता है। 

यह HTML, CSS तथा JAVASCRIPT का मिश्रण है जिसकी मदद से आप आकर्षक और MODERN वेबसाइट बना सकते हैं। 


HTML की संरचना (Structure of HTML in Hindi) :


HTML का Syntax बहुत ही सरल होता है जिससे इसे सीखने में आसानी होती है। 

HTML में अलग अलग जरूरत के हिसाब से अलग अलग TAG यूज़ किये जाते हैं। 

किसी भी tag में तो सिरे होते हैं। एक Opening tag तथा एक Closing tag.
हालांकि HTML में कुछ ऐसे भी टैग हैं जो single होते हैं जैसे line break के लिए <b> इत्यादि। 

HTML 5.0 में document में सबसे पहले
<!DOCTYPE html> लिखना जरूरी है। 

HTML Document शुरू करने के लिए 
<html>
तथा close करने के लिए 
</html> tag का प्रयोग किया जाता है। 

इसके बाद <head> </head> टैग लिखा जाता है जिसमे Web Page का नाम, Discription, Author नाम तथा अन्य meta data लिखा जाता है। 

इसके बाद <body> </body> टैग लिखा जाता है। इसके अंदर लिखा गया कोई भी डेटा पेज पर show होता है।
Body टैग के अंदर ही हम अपने Web Page के लिए इनफार्मेशन लिखते हैं। 

HTML कैसे सीखें (How to learn HTML in Hindi) :


HTML सीखना बहुत आसान है। इसे कोई भी सीख सकता है। इसके लिए कोई भी coding skill की जरूरत नही है। बस आपको थोड़ी सी टेक्निक Knowledge होनी चाहिए। 

HTML आप YOUTUBE, UDEMY, Skillshare या w3school.com सीख सकते हैं। 

HTML के लिये जरूरी Softwares :


HTML लिख़ने तथा पढ़ने के लिए बहुत सिंपल से software का यूज़ किया जाता है। 

HTML लिखने के लिए Notepd, Notepad++, Sublime text, Atom जैसे Text Editors का प्रयोग किया जाता है। 

HTML Document देखने के लिए कोई भी Web Browser का प्रयोग किया जा सकता है। जैसे Google Chrome, Safari, Internet Explorer, Mozilla Firefox इत्यादि।

दोस्तों उम्मीद है HTML पर मेरी यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी। HTML क्या है (What is HTML in Hindi), HTML का full form (full form of HTML in hindi), HTML का इतिहास (History of HTML in Hindi), XHTML kya hai (What is XHTML in Hindi) पर मेरी यह कोशिश अगर आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ Share करें।

 आपको कुछ सवाल है HTML को लेकर तो आप मुझसे comment करके पूछ सकते हैं।

1 Comments

  1. This is an awesome tutorial thanks
    Here is the Introduction of 1990 HTML:-
    https://blogs.stackfindover.com/what-is-html

    ReplyDelete
Post a Comment
Previous Post Next Post