C Language क्या है ? C Language कैसे सीखें | C Language in Hindi

दोस्तों अगर आपको Computer Programmer बनना है तो आप के लिए C Language सीखना बहुत जरूरी है।
आज मैं इस पोस्ट में आपको बताऊंगा की C Language क्या है (what is C Language in Hindi ), C Language का इतिहास (History of C Language in Hindi), C Language की आवश्यकता (Importance of C Language in Hindi ).
What is c language in hindi


C Language क्या है ? ( C Language in Hindi ) :


C एक General-purpose Middle Level Programming Language है। C Language में Procedural Programming होता है। मतलब इसमे लिखा हुआ Code एक एक करके Line by Line Execute होता है।
C Language का प्रयोग करके आप System Software, Application Software, Firmware और Device Drivers बना सकते हैं।




C Language का इतिहास (History of C Language in Hindi )



सबसे पहले Martin Rechards ने 1966 में एक Programming language बनाया था जिसका नाम BPCL (Basic Combined Programming Language) था। बहुत सारे Languages के फ़ीचर्स को Combined करके यह Language बनाई गई थी।

BCPL Language की Improve करके Ken Thompson ने 1969 में B Language बनायी। Ken Thompson "AT & T Bell Laboratory" में काम करते थे। वही पे उन्होंने B Language Develop किया था।
B Language का प्रयोग करके Ken ने एक Operating System बनाई जिसका नाम Unix था।


उसके बाद Dennis Ritchie ने B Language को Improve करके सन 1972 में Bell Lab में ही C Language बनायी थी।
फिर Dennis Ritchie और Kem Thompson मिल के फिर से Unix Operating System को लिखा।



C Language का Importance :

Importance of c language

Software Engineer बनने के लिये C Language सीखना बहुत जरूरी है।
दुनिया का बड़ी बड़ी कंपनियां भी C Language का प्रयोग अपने विभिन्न कार्यों में करती हैं।
Android Operating System की Core Libraries, Oracle Database, MySQL Database तथा Unix Operating System C Language में बने है।

दुनिया के लगभग सभी Device Drivers C Language में बने हैं।
C दुनिया की सबसे Popular Programming Language है।


जब कोई भी Programming सीखना शुरू करता है तो उसे सबसे पहले C Language सीखने की सलाह दी जाती है। Computer Science के Students को भी सबसे पहले C Language सिखाया जाता है क्योंकि C Language सीखने में आसान है। C Language सीखने के बाद आप को दूसरी कोई Language सीखने में ज्यादा समय नही लगेगा।



C Language कैसे काम करता है ? ( How C Language Works in Hindi ):


C एक Structured और Procedural Programming Language है। जब हम C Language में Coding करते हैं तो वह Code एक एक करके Line by Line Compile होता है। जब पूरा Program Compile हो जाता है और कोई error नही आता तब हम program को run कर सकते हैं।

Programming Language एक human Redable लैंग्वेज होता है। यह भाषा कंप्यूटर को समझ नही आती। इसीलिए Compiler का प्रयोग किया जाता है। Compiler C में लिखे गए कोड को Binary Language में बदल देता है। Binary Language computer को समझ मे आती है  इसीलिए इसे Machine Language भी कहते हैं।





C Language कैसे सीखें ? ( How to learn C Language in Hindi ) :


अगर आप Programming के फील्ड में नए हैं और पहले कोई भी Programming Language नही पढ़ी तो आपको C Language सीखने में थोड़ा समय लग सकता है।

C Language सीखने के लिए सबसे पहले आपको अपने PC में एक सॉफ्टवेयर install करना पड़ेगा जिसे IDE (Integrated Development Environment) हैं।

यह एक प्रकार का सॉफ्टवेयर होता है जिसमे Compiler in build रहता है।

कुछ पॉपुलर IDE 
Dev C++
Turbo C/C++
CodeBlocks

C Language के लिए Youtube पर बहुत सारे Corse available है जिनसे आप C Language फ्री में सीख सकते हैं। Udemy के website पर भी बहुत सारे प्रीमियम Corses उपलब्ध हैं। जिनसे आप बहुत आसानी से C Language सीख सकते हैं।

अगर आप एक Computer Science के Student है तो आपको आपके Collage ने C Language जरूर पढ़ाई जाएगी। जरूरत बस इतनी है कि आप रोज practice करे।

जितना ज्यादा आप प्रैक्टिस करेंगे और Code लिखेंगे उतना ज्यादा आपका Programming skill बेहतर होगा।


दोस्तो उम्मीद है यह जानकारी आपके लिए Helpful होगी।
अब आपको पता चल गया होगा कि C Language क्या है (What is C Language in hindi), C Language कैसे काम करता है (How C Language works in hindi), C Language कैसे सीखें (How to learn C Language in hindi), C language का इतिहास (History of c language in hindi) इत्यादि।

अगर आपको अभी भी कोई Doubt है C Language से संबंधित तो आप मुझसे Comment करके पूछ सकते हैं। 

1 Comments

  1. Looking for a range of casino video games, and the glitz, glamor and lights of the casino without even leaving your couch? The laws confronted hurdles in 2019 due to the fund, which is essentially reliant on the lottery. Fortunately, it was all hashed out, with Whitmer agreeing to a 우리카지노 lower tax price for sports activities in change for a better price on online casino. Proving the impression of the social factor, we've found that gamers with more than a a hundred friends are value 50% extra in lifetime value terms. When trying at the top social segments we see an 80% greater LTV.

    ReplyDelete
Post a Comment
Previous Post Next Post