Hello friends,
आपने Wordpress का नाम कभी ना कभी जरूर सुना होगा और आपके मन में ये सवाल आ रहा होगा कि आखिर ये Wordpress क्या है।
दोस्तों क्या आपको पता है Internet पर जितनी भी Website हैं उनमें से लगभग 30 प्रतिशत Wordpress की मदद से बनी हैं।
अगर आपको भी वर्डप्रेस के बारे में सबकुछ जानना है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़िये।
इस पोस्ट में मैं बताउंगा की Wordpress kya hai (What is WordPress in Hind), Wordpress का प्रयोग क्यों किया जाता है (Why Wordpress used in Hindi), Wordpress के फायदे (Benefits of Wordpress in Hindi), Wordpress का इतिहास (History of Wordpress in Hindi)
आपने Wordpress का नाम कभी ना कभी जरूर सुना होगा और आपके मन में ये सवाल आ रहा होगा कि आखिर ये Wordpress क्या है।
दोस्तों क्या आपको पता है Internet पर जितनी भी Website हैं उनमें से लगभग 30 प्रतिशत Wordpress की मदद से बनी हैं।
अगर आपको भी वर्डप्रेस के बारे में सबकुछ जानना है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़िये।
इस पोस्ट में मैं बताउंगा की Wordpress kya hai (What is WordPress in Hind), Wordpress का प्रयोग क्यों किया जाता है (Why Wordpress used in Hindi), Wordpress के फायदे (Benefits of Wordpress in Hindi), Wordpress का इतिहास (History of Wordpress in Hindi)
WordPress क्या है ? What is Wordpress in Hindi
WordPress एक Open Source Software है जिसका प्रयोग Website बनाने के लिए किया जाता है।
मूलरुप से वर्डप्रेस एक CMS (Content Management System) है जो websites के सभी content को Manage करता है।
Wordpress 27 मई 2003 को सार्वजनिक रूप से लांच हुआ था।
Wordpress को PHP और MySQL Languages में बनाया है।
Website बनाने के लिए Wordpress दुनिया का सबसे लोकप्रिय Tool है।
Wordpress Community का दावा है की दुनिया के लगभग 30 प्रतिशत Websites Wordpress में बनाये गए हैं।
Wordpress Open Source और Free है।
Wordpress का उपयोग क्यो किया जाता है Why wordpress used in Hindi
इंटरनेट पर सभी वेबसाइटों के 30% से अधिक वर्डप्रेस का उपयोग कर रहे हैं, जिसमें White House और Microsoft जैसी संस्थाएं भी शामिल हैं।
Wordpress में हर तरह की Website बनाई जा सकती है। चाहे वो Blog, E-commerce, Personal blog हो या फिर कोई Online Tool
वर्डप्रेस Free है Wordpress is Free
सबसे पहली बात की Wordpress बिल्कुल Free तथा Open Source है। इसका प्रयोग करने के लिए आपको कोई भी भुगतान नहीं करना पड़ेगा।
Coding करने की आवश्यकता नही है - No Coding
अगर आपको computer programming languages नही आती तो भी आप वेबसाइट बना सकते है।
Wordpress में वेबसाइट बनाना बहुत सरल है।
Full Customizable
Wordpress में आप जैसी मर्जी वैसी Website बना सकते है। Wordpress में बनी Website Fully Customizable होती है। आप अपने according वेबसाइट को कस्टमाइज कर सकते है।
WordPress.org और WordPress.com के बीच अंतर क्या है?
वर्डप्रेस भी दो प्रकार का है एक wordpress.org तथा एक wordpress.com
Wordpress.org
WordPress.org , जिसे अक्सर सेल्फ-होस्टेड वर्डप्रेस कहा जाता है, फ्री, ओपन-सोर्स वर्डप्रेस सॉफ्टवेयर है, जिसे आप 100% अपना खुद का वेबसाइट बनाने के लिए अपने Web Hosting पर इंस्टॉल कर सकते हैं।
इस पर वेबसाइट बनाने के लिए आपको एक Domain name और Web Hosting खरीदना पड़ेगा।
Wordpress.org प्रयोग करने के फायदे - Benefits of using wordpress.org
- Full Customizable
- Use over 55000 Plugins to Improve Functionality
- Unlimited Themes
- Own domain name
- Monetize with Ads to earn money
Wordpress.com
WordPress.com एक free service है जो WordPress.org सॉफ्टवेयर द्वारा संचालित है। यह उपयोग करने के लिए सरल है, लेकिन इसमे wordpress जितने फ़ीचर्स नही हैं।
यहाँ पर आप केवल एक सिंपल वेबसाइट बना सकते हैं।
यहां आपको Free subDomain तथा Free hosting मिलेगा।
Subdomain आपको yourdomain.wordpress.com के रूप में मिलेगा।
आपको डोमेन तथा बेहतर अनुभव के लिए पैसे देने पड़ेंगे।
यहाँ आप Plugins का यूज़ नहीं कर सकते तथा Themes भी बहुत कम मिलेंगे।
अधिकांश समय, जब लोग "वर्डप्रेस" कहते हैं, तो उनका अर्थ है wordpress.org पर उपलब्ध self hosted wordpress से होता है। यदि आप अपनी वेबसाइट को वास्तव में स्वयं बनाना चाहते हैं, तो self-hosted WordPress.org हमेशा सबसे अच्छा विकल्प है।
Wordpress Plugins क्या होते हैं - Wordpress Plugins in Hindi
Plugins की मदद से आप अपने website में कोई service add कर सकते हैं। जैसे Contact forms के लिए Contact From 7, E-commerce के लिए woocommerce plugin का उपयोग किया जाता है।
ऐसे ही wordpress पर लगभग 55000 मुफ्त Plugins हैं जिनका उपयोग करके आप अपने Website के Functionality को बढ़ा सकते हैं।
तो दोस्तों wordpress क्या है (what is wordpress in hindi) पर लिखी पोस्ट से कैसी जानकारी मिली कमेंट करके जरूर बताएं।
अगर आपको अभी भी कोई सवाल है wordpress पर तो आप मुझसे comment करके पूछ सकते हैं।
Nice post
ReplyDeleteThanks Dinesh ji
Deletenice post
ReplyDelete