आपने Encryption का नाम कभी न कभी जरूर सुना होगा । IT Industry में ये शब्द बहुत ही कॉमन है। जैसा की आप आजकल देख रहे हैं Data का Miss use बहुत ज्यादा बढ़ गया है तथा हमारा Personal Data भी आज Secure नहीं है।
एन्क्रिप्शन का हिंदी में मतलब
Cyber Attacks सबसे ज्यादा डाटा को चुराने तथा उसका गलत प्रयोग करने में किया जाता है।
इन्ही सब Problems का Solution है Data Encryption.
तो दोस्तों आज के पोस्ट में हम जानेंगे की Encryption क्या होता है ( Meaning of Encryption in Hindi ), Decryption क्या है ( What is Decryption in Hindi ) , Encryption का महत्त्व ( Importance of encryption ) , Encryption कैसे काम करता है ( How does encryption works )
एन्क्रिप्शन का हिंदी में मतलब
Meaning of Encryption in Hindi
एन्क्रिप्शन का मतलब होता है किसी साधारण या मानव के पड़ने एवं समझने योग्य भाषा से किसी मशीनी भाषा या फिर कोड में बदल देना जो केवल मशीन या सॉफ्टवेयर हो पढ़ एवं समझ सके।
एन्क्रिप्शन क्या है ( What is Encryption in Hindi )
Encryption एक ऐसी विधि है जिसके द्वारा सुचना (Information) को गुप्त कोड में परिवर्तित किया जाता है।
Encryption की मदद से डेटा को ऐसे रूप में परिवर्तित किया जाता है जिसे कोई मनुष्य नहीं समझ सकता।
Encrypted डाटा अगर किसी को मिल भी जाये तो वो उसे एक्सेस नहीं कर सकता यहाँ तक की हैकर्स भी।
Encrypt किया गया डाटा केवल वही पढ़ या समझ सकता है जिसे उसके decryption का के पता हो।
आमतौर पर यह कार्य सॉफ्टवेयर की मदद से की जाती है। जिस सॉफ्टवेयर से डाटा को एन्क्रिप्ट किया जाता है केवल उसी से डाटा को डिक्रिप्ट की जा सकता है।
Encryption की मदद से डेटा को ऐसे रूप में परिवर्तित किया जाता है जिसे कोई मनुष्य नहीं समझ सकता।
Encrypted डाटा अगर किसी को मिल भी जाये तो वो उसे एक्सेस नहीं कर सकता यहाँ तक की हैकर्स भी।
Encrypt किया गया डाटा केवल वही पढ़ या समझ सकता है जिसे उसके decryption का के पता हो।
आमतौर पर यह कार्य सॉफ्टवेयर की मदद से की जाती है। जिस सॉफ्टवेयर से डाटा को एन्क्रिप्ट किया जाता है केवल उसी से डाटा को डिक्रिप्ट की जा सकता है।
डिक्रिप्शन क्या है ( What is Decryption in Hindi )
चूंकि Encrypted डेटा को directly एक्सेस नही किया जा सकता है इसीलिए Encrypted फ़ाइल को एक्सेस करने के लिए फ़ाइल को डिक्रिप्ट किया जाता है
इस प्रक्रिया में एन्क्रिप्ट की गई डेटा को फिर से मनुष्य के पढ़ने तथा समझने लायक भाषा मे रूपांतरित किया जाता है।
डाटा को केवल वही व्यक्ति या सॉफ्टवेयर डिक्रिप्ट कर सकता है जिसे उसका Decryption key पता हो।
Encryption तथा Decryption के प्रोसेस को Cryptography कहा जाता है।
दोस्तों उम्मीद है आपको यह पोस्ट पसंद आयी होगी अगर आपको कोई सावन पूछना है Encryption तथा Decryption से सम्बंधित तो आप मुझसे कमेंट करके पूछ सकते हैं।
यह पोस्ट अपने family तथा friends के साथ जरूर शेयर करें ताकि सबको पता चल सके की आखिर Encryption क्या होता है
#encryption meaning in hindi, #meaning of encryption in hindi