Hello programmers,
पिछले पोस्ट में मैनें बताया था कि C Programming Language क्या है। आज इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की Code Blocks क्या है (What is code blocks) और इसे अपने कंप्यूटर पर कैसे Install (How to install code blocks) करते है।
Codeblocks एक open source तथा Cross Platform सॉफ्टवेयर है जिसका उपयोग C तथा C++ के प्रोग्राम बनाने में किया जाता है।
Code Blocks एक IDE है जिसका full form Integrated Development Environment होता है
Codeblocks बहुत सारे compilers को सपोर्ट करता है जैसे MinGW, GCC, Visual C++ तथा अन्य।
CodeBlocks एक Cross Platform IDE है तथा यह लगभग सभी platform के लिए उपलब्ध है। शुरू शुरू में यह केवल Windows तथा Linux के लिए ही उपलब्ध था।
लेकिन बाद में इसे MacOS तथा Solaris तथा अन्य ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए लांच किया गया।
यह C++ प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में बनाया गया है।
CodeBlocks में programming करने पर प्रोग्रामिंग करना आसान हो जाता है।
इसके बहुत सारे फ़ीचर हैं जैसे -
Code blocks install करने के लिए निम्नलिखित स्टेप फॉलो करें -
1- http://www.codeblocks.org/downloads पर जाएं।
2- Download the binary release पर क्लिक करें।
3- अपने operating system के हिसाब से फाइल डाउनलोड करें। जैसे अगर आपका विंडोज है तो आप codeblocks-17.12mingw-setup.exe डाउनलोड कर सकते है।
ध्यान रहे डाउनलोड करते समय MinGW वाली फाइल ही डाउनलोड करे जिसमे MinGW कम्पाइलर इनबिल्ड होता है। डाउनलोड करने के लिए फाइल के ठीक सामने वाले FossHUB या Sourceforge.net पर Click करें
4- क्लिक करते ही नेक्स्ट पेज पर से फाइल आटोमेटिक डाउनलोड होने लगेगी।
5- फाइल डाउनलोड होने के बाद डबल क्लिक करके फाइल ओपन करें
6- अब next button दबाकर codeblocks को इनस्टॉल कर लें।
दोस्तों अगर आपको code blocks install करने में कोई दिक्कत हो रही है तो आप मुझसे comment करके बता सकते हैं जिससे मैं आपकी मदद कर सकूँ।
धन्यवाद्।
पिछले पोस्ट में मैनें बताया था कि C Programming Language क्या है। आज इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की Code Blocks क्या है (What is code blocks) और इसे अपने कंप्यूटर पर कैसे Install (How to install code blocks) करते है।
CodeBlocks क्या है (What is Codeblocks) :
दोस्तों codeblocks C तथा C++ प्रोग्रामिंग के लिए एक बहुत ही पॉपुलर सॉफ्टवेयर है।Codeblocks एक open source तथा Cross Platform सॉफ्टवेयर है जिसका उपयोग C तथा C++ के प्रोग्राम बनाने में किया जाता है।
Code Blocks एक IDE है जिसका full form Integrated Development Environment होता है
Codeblocks बहुत सारे compilers को सपोर्ट करता है जैसे MinGW, GCC, Visual C++ तथा अन्य।
CodeBlocks एक Cross Platform IDE है तथा यह लगभग सभी platform के लिए उपलब्ध है। शुरू शुरू में यह केवल Windows तथा Linux के लिए ही उपलब्ध था।
लेकिन बाद में इसे MacOS तथा Solaris तथा अन्य ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए लांच किया गया।
यह C++ प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में बनाया गया है।
Codeblocks के फीचर्स (Features of Code Blocks) :
Codeblocks में कई ऐसे फीचर्स है जो इसे अन्य C और C++ IDE से अलग बनाती है।CodeBlocks में programming करने पर प्रोग्रामिंग करना आसान हो जाता है।
इसके बहुत सारे फ़ीचर हैं जैसे -
- Code Editor
- Compilers
- Debugger
- Project files तथा build system
- GUI Designer
Code editor
Codeblocks IDE में कोड एडिटिंग के लिए auto complete, syntax highlighting, code folding जैसे कई सारे फीचर्स दिए गए हैं जो प्रोग्रामिंग को आसान बनाती हैं।Compilers
Codeblocks बहुत सारे compilers को सपोर्ट करता है जैसे MinGW, GNU GCC, Visual C++, Intel C++ , Clang तथा और भी बहुत सारे।Code blocks कैसे install करें (How to install code blocks)
दोस्तों codeblocks इनस्टॉल करना बहुत आसान है। जैसे आप अन्य सॉफ्टवेयर इनस्टॉल करते है बिलकुल वैसे ही आप codeblocks भी इनस्टॉल कर सकते हैं।Code blocks install करने के लिए निम्नलिखित स्टेप फॉलो करें -
1- http://www.codeblocks.org/downloads पर जाएं।
3- अपने operating system के हिसाब से फाइल डाउनलोड करें। जैसे अगर आपका विंडोज है तो आप codeblocks-17.12mingw-setup.exe डाउनलोड कर सकते है।
ध्यान रहे डाउनलोड करते समय MinGW वाली फाइल ही डाउनलोड करे जिसमे MinGW कम्पाइलर इनबिल्ड होता है। डाउनलोड करने के लिए फाइल के ठीक सामने वाले FossHUB या Sourceforge.net पर Click करें
4- क्लिक करते ही नेक्स्ट पेज पर से फाइल आटोमेटिक डाउनलोड होने लगेगी।
5- फाइल डाउनलोड होने के बाद डबल क्लिक करके फाइल ओपन करें
6- अब next button दबाकर codeblocks को इनस्टॉल कर लें।
photo source www.mysirg.com |
photo source www.mysirg.com |
photo source www.mysirg.com |
दोस्तों अगर आपको code blocks install करने में कोई दिक्कत हो रही है तो आप मुझसे comment करके बता सकते हैं जिससे मैं आपकी मदद कर सकूँ।
धन्यवाद्।
भाई कोड़ बलोक को आँफलाईन चलाया जा सकता है।
ReplyDeleteबिल्कुल, एक बार install करने के बाद codeblocks offline चलता है।
DeleteSursand balok kacode
ReplyDelete